Bijnor: आप को बता दें कि नहटौर नगर के मोहल्ला पीर शहीद काला में स्थित मदरसा फैज़ुल उल उलूम मे सात युवाओं ने क़ुरआने पाक मुकम्मल किया जिसके उपलक्ष मे एक जलसे का आयोजन किया गया,
जलसे मे सातों क़ुरआने हाफिजों को मदरसे की सनद व इनाम से नवाज़ा गया जलसे की सदारत हाफिज़ इस्हाक़ साहिब व निज़ामत कारी हारून तथा तिलावत कारी इक़रार की नाते पाक मोलवी साद साहिब व ख़िताबत मुफ़्ती मोहम्मद मुजम्मिल साहब दारुल उलूम देवबंद ने की
इस अवसर पर कारी मोहम्मद अमजद, मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ, कारी असद, कारी नाज़िर, कारी असजद, डॉ अहमद, मो आसिफ , ज़हीर रब्बानी साहब आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
बिजनौर के नहटौर में सात बच्चों के कुरआनें पाक मुकम्मल किए जाने पर उनकी दस्तारे फजीलत की गई…आप हमारे बिजनौर एक्सप्रेस यू टयूब चैनल पर यह पूरी रिपोर्ट देख सकते हैं,🔗👇
नहटौर से हमारे सवांददाता मोहम्मद फैज़ान की यह खास रिपोर्ट
(बिजनौर एक्सप्रेस)