Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव घर पहुंचने के बाद बाद नमाजे जोहर युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव सदरुद्दीननगर निवासी अयान पुत्र रईस अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष  दिल्ली के पालम में रहकर हेयर कटिंग सैलून चलाता था।

बताया जाता है कि मंगलवार की देर सायं उसके सीने में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई। युवक की अचानक मौत से परिजनों में मातम छा गया तथा गांव में  शोक की लहर दौड़ गई।

देर रात शव घर पहुंचा जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।बुधवार को बाद नमाजे जोहर युवक के शव को गमगीन माहौल में परिजनों व ग्रामीणों ने को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया

बिजनौर के नहटौर से मोहम्मद फैज़ान कि यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!