बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव घर पहुंचने के बाद बाद नमाजे जोहर युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव सदरुद्दीननगर निवासी अयान पुत्र रईस अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष दिल्ली के पालम में रहकर हेयर कटिंग सैलून चलाता था।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर सायं उसके सीने में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई। युवक की अचानक मौत से परिजनों में मातम छा गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
देर रात शव घर पहुंचा जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।बुधवार को बाद नमाजे जोहर युवक के शव को गमगीन माहौल में परिजनों व ग्रामीणों ने को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया
बिजनौर के नहटौर से मोहम्मद फैज़ान कि यह रिपोर्ट
©Bijnor express