Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में 54 मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

🔻हाईस्कूल इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित, 54 मेधावियों को किया गया सम्मानित

बिजनौर के नहटौर अल अज़हर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

शुक्रवार को नहटौर धामपुर मार्ग पर डीके फार्म हाउस में अल अज़हर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हाईस्कूल इंटरमीडिएट मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का शुभारंभ डॉ शामरान ने फीता काटकर किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है।उन्होंने कहा कि जितना महत्व मनुष्य में सभी चीजों का होता है उससे कही अधिक महत्व शिक्षा का होना चाहिए।

इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना मुश्किल है। वक्ताओं ने छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के आगे बढ़े डॉक्टर बने, इंजीनियर बने,समाजसेवी बने कुछ न कुछ बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे।

अल अज़हर एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफ़िज़ अतहर हसन ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि नगर का एक एक बच्चा पढ़ लिखकर नगर का नाम रोशन करे।उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि नगर नहटौर शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करे।

उन्होंने कहा कि वह जितना उनसे सहयोग होगा वह शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट आगे भी ऐसे ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करता रहेगा।उन्होंने छात्र छात्राओं से शिक्षा के प्रति अपना केरियल बनाकर तैयारी करने और नगर का नाम रोशन करने की अपील की।

इस मौके पर नगर क्षेत्र के हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के 54 मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मिसेज इंडिया रेनू शर्मा, मिसेज इंडिया निशी श्रीवास्तव, फिल्म स्टार कमाल खान, डॉ राना कमाल, डॉ तेजपाल,बबिता रानी,खुर्शीद सैफी, आदि उपस्थित रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ राना कमाल व संचालन अनवर सिद्दीकी नाहटौरी ने किया।

बिजनौर के साथ नहटौर से मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!