Bijnor Express

नहटौर में भी यातायात सप्ताह अभियान के तहत यातायात सुरक्षा व यातायात के नियमों की शपथ दिलाई

बिजनौर के नहटौर में भी शासन के निर्देशानुसार यातायात सप्ताह अभियान के तहत ब्लाक परिसर में ब्लॉक प्रशासन ने शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही प्रभात फेरी निकाली गई। इसी दौरान नगर के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाई।

आप को बता दे कि सोमवार को ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार यादव ने यातायात सप्ताह के तहत सभी कर्मचारियों को स्कूल के प्रधानाचार्य को यातायात के दौरान सुरक्षा संबंधी की शपथ दिलाई साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

शपथ के बाद ब्लॉक परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान श्याम नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एचएमआइ इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ब्लॉक परिसर से लेकर बीआरसी कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनाई।

साथ ही प्रभात फेरी ब्लॉक से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड, हलदौर चौराहा, पीर की चुंगी, मोहल्ला जोशियान,ईदगाह मोड़ एजेंसी चौराहा थाना कोतवाली से होते हुए बीआरसी कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, एडीओ पंचायत सुशील कुमार,अधिशासी अधिकारी ओम गिरी आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇

https://youtube.com/@bijnorexpress

नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!