Bijnor Express

भाकियू ने नहटौर में फायरिंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओ ने चार दिन पूर्व क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर पाली मे एक किसान नेता के घर के सामने गाली-गलौच कर फायरिंग करने वाले आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली को ज्ञापन सौंपा

आप को बता दे कि चार दिन पूर्व नहटौर क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर पाली में पानी को लेकर देवेन्द्र और करणवीर के बीच हुए विवाद में गाली गलौच करते हुए तनातनी हो गई थी। करणवीर ने अपने पुत्र प्रिंस आदि को बुला लिया था जिसमें दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे।कुछ देर बाद देवेंद्र के घर के पास खौफ पैदा करने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई थी। जिससे गांव में देहशत व्याप्त हो गई थी।

देवेंद्र की और से गांव के विपक्षी प्रिंस व दीपक द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई थी।तहरीर के आधार पर पुलिस को जांच के दौरान देवेंद्र के घर के पास से कारतूस के तीन खोखे मिले थे।

पुलिस ने प्रिंस व दीपक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता नहटौर थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कोतवाल पंकज तोमर को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पुलिस व किसानों की बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।कोतवाल पंकज तोमर ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।किसानों ने उनकी मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता मोहम्मद फैज़ान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!