Bijnor Express

पति की हुई अचानक मौत, पत्नी पर लगा हत्या का इल्ज़ाम

बिजनौर के नहटौर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने युवक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बिलबिलाती बहन

प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव माहु नंगली निवासी पुत्र दयाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर एक युवक के साथ हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के शाम घर लौटने पर पति ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिससे पत्नी ने उसे चारपाई पर लेटा कर चिकित्सक को बुलाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सात वर्षीय मासूम पुत्र अश्विनी ने बताया की रात्रि उसके घर आए उसके रिश्ते के मामा वे उसकी मां ने मिलकर पिता की हत्या की है।

पत्नी

कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

नहटौर से हमारे संवाददाता मोहम्मद फैजान की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!