Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर के नहटौर में घास काटने गई 13 वर्षीय बालिका पर गुलदार का हमला बाल बाल-बाल बची जान

बिजनौर के नहटौर में जंगल से घास काटने गई 13 वर्षीय बालिका पर गुलदार ने हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालिका को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने बालिका की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर निवासी लौकेश पत्नी पुष्पेन्द्र, चंद्रकला पत्नी लौकेश, पिंकी पत्नी अतुल आदि शुक्रवार की शाम गांव के पूर्व में स्थित तालाब के पास पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी। उनके साथ 13 वर्षीय बालिका साक्षी पुत्री पुष्पेन्द्र अपनी माता के साथ गई थी।

बताया जाता है कि बच्ची पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान उस पर गुलदार ने जंगल से निकलकर हमला कर दिया। बालिका की चीख पुकार सुनकर महिलाओं तथा वहीं काम कर रहे गणेश पुत्र दलसिंह ने हिम्मत करके उसे गुलदार से छुड़ाया।

गुलदार बालिका को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला । घायल साक्षी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह, मोनू कुमार, कुमर सिंह, गजेंद्र सिंह, अमनपाल सिंह, बंटी आदि ने बताया कि गांव के जंगल में लंबे समय से समूह में गुलदार दिखाई दे रहे हैं।

आरोप लगाया कि कई बार मांग करने के बाद भी वन विभाग ने गुलदारों को पकड़वाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोग समूह में जंगल जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी वे सुरक्षित नहीं है। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि गांव में पिंजरे लगवाकर गुलदार को पकड़वाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की तथा समूह बनाकर जंगल जाने की अपील की

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!