Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में बाईकों की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल

बिजनौर के नहटौर पैजनिया मार्ग पर दो बाईकों की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गांव बैरमपुर खजूरी निवासी तालिब पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष  गांव के ही समीर पुत्र उस्मान उम्र 22 वर्ष के साथ नहटौर किसी कार्य से आए थे। वह सायं 6 बजे के समय नहटौर से वापस लौटते समय नहटौर पैजनिया मार्ग पर गांव मानकपुर की पुलिया के पास पहुंचने पर उनकी बाइक की सामने से आ रहे गांव मच्छमार निवासी इरफान पुत्र रईसुद्दीन व ग्राम दामनगर लकड़ा निवासी सनव्वर पुत्र इरशाद की बाइक से टक्कर हो गईं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाईकों के परखंचे उड़ गए। घटना में दोनों बाईक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तालिब व इरफान को मृत घोषित कर दिया तथा समीर व सनव्वर की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवा दिया। सूचना पर सीओ धामपुर सर्वम सिंह मौके पर पहुंचे। दो युवकों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जाता है कि इरफान 5  बहनों का इकलौता भाई था।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!