Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में मंदबुद्धि युवक बग्गी पर न भेजने से हुआ नाराज सड़क पर लेटकर किया रोड जाम

बिजनौर के नहटौर में बग्गी पर न भेजने से नाराज  होकर एक मंदबुद्धि युवक सड़क के बीच में लेट गया। जिससे दोनों ओर वाहनों का आवागमन बंद हो गया।

आसपास दुकानदारों ने उसे बग्गी पर भेजने की बात कहकर सड़क से उक्त युवक को हटाया। जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

प्राप्त समाचार के अनुसार नगर का एक मंदबुद्धि युवक हल्दौर चौराहे के आस पास की दुकानों में ही रहता है। लोग उसे गोलू कहकर बुलाते है। उसके लिए आसपास के दुकानदार ही खाने की व्यवस्था करते है।

वही पर युनुस बग्गी वाले भी रहते है।मंगलवार को उनकी बग्गी किसी शादी समारोह में जाने थी। मंदबुद्धि युवक गोलू बग्गी पर जाने की जिद्द करने लगा। जिस पर युनुस ने उसे बग्गी पर भेजने से मना कर दिया ओर बग्गी समारोह में चली गई।

इससे नाराज होकर वह नहटौर धामपुर रोड पर बैठ गया और वही लेट गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई और जाम की स्थिति बन गई।

दुकानदार उसके पास पहुंचे और उसे बग्गी पर भेजने की बात कहते हुए  उसे समझाकर सड़क से हटाया। जिसके बाद वाहनों को सुचारू किया गया। आस पास के लोग यह नजारा देखकर दंग रह गए उनके चेहरे खिले के खिले रह गए।

लोगों ने कहा कि यह मंदबुद्धि युवक की अनोखी बात है । मंदबुद्धि बग्गी पर भेजने से मना करने से नाराज होकर सड़क पर लेट गया और वाहनों का ब्रेक लगा दिया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!