बिजनौर के थाना नहटौर में पूर्व चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने नगर के ही युवक पर जान से मारने की नियत से बंदूक उसकी ओर तानने व जान से मारने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एफआईआर में दर्ज आधार पर महोल्ला शेखान निवासी इजहार अहमद उर्फ राजा अंसारी पुत्र अबरार अहमद ने बताया 18 जनवरी को करीब 12 बजकर 8 मिनट रात्रि मे उनके घर आये दोस्तो को घर के बाहर छोडने आए हीं थे कि अचानक से मौहल्ला महकमा निवासी अनस पुत्र शाहिद अपने साथी के साथ बन्दूक लेकर जान से मारने के इरादे से आया और कोने से मेरी तरफ जान से मारने के इरादे से बन्दूक तान दी
अपनी तरफ देखकर इजहार अहमद उर्फ राजा अंसारी व उनके साथी अपनी जान बचाने के लिये घर के अन्दर भाग कर जान बचाई पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
©Bijnor Express