Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, लोगो ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

बिजनौर के नहटौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में महत्व में भव्यता और अनुशासन के साथ पथ संचलन आयोजित किया गया। इससे पूर्व विभाग प्रचारक क्रांति कुमार ने संघ की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी पथ संचलन का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन से पूर्व बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बौद्धिक सत्र में अपने विचार रखते हुए विभाग के कार्यवाह मुकेश सदाफल विभाग प्रचारक एवं क्रांति कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये इस दौरान उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताया

उन्होंने कहा कि संघ में स्वयंसेवक को अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुआ पद संचलन चांदपुर चुंगी, मोहल्ला धर्मशाला, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहा, जोशियान, चामुंडा मंदिर,हल्दौर चौराहा आदि स्थानों से होते हुए बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुआ।

पद संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवक कदमताल के साथ चल रहे थे। कई स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख मृत्युंजय  त्यागी,अभिनव जैन, विवेक अग्रवाल, सिद्धांत जैन,बृजपाल सिंह, देवराज सिंह, विजयपाल सिंह, पदम सिंह,करण सिंह सैनी आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!