Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना सोने चांदी के आभूषण उड़ाए

बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए मकान में रह रहे तीन किराएदारो के कमरों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है

जानकारी के अनुसार नगर नहटौर के मौहल्ला तकिया गढ़ी पूर्वी नौधा में शाहजहां पत्नी अब्दुल कादिर का मकान है उक्त मकान में नीचे बने कमरों में मौहल्ला लालबाग निवासी जहांगीर व दूसरे कमरे में मौहल्ले का ही आफताब तथा ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में मौहल्ले का ही मौ शाहरुख किराएदार है।

बताया जाता है कि शाहरुख सूरत में रहकर मजदूरी करता है तथा जहांगीर पुणे में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।बताया जाता है कि जहांगीर की पत्नी शबनम शनिवार की शाम बच्चों को दवाई दिलाने धामपुर गई थी और वह वही रुक गई थी तथा शाहरुख की पत्नी रुखसार अपने मायके गई हुई थी।

आफताब भी अपने बच्चों के साथ  अपने कमरे का ताला लगाकर अपनी ससुराल गया था। तीनों किराएदारों के बाहर होने का लाभ उठाते हुए बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने तीनों किरायदारों के कमरों का ताला तोड़कर शाहरुख के कमरे से तीन जोड़ी सोने की बाली,एक जोड़ी बूंदे,एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कानों की मुरकी, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, दो कंगन तथा तीन जोड़ी छल्ले व जहांगीर के कमरे से तीन जोड़ी अंगूठी चांदी व एक हजार रुपए सहित कीमती सामान चोरी कर लिया।

चोरी होने का पता उस समय लगा जब मोहल्लेवासियों ने मकान का ताला टूटा देखा उन्होंने फोन द्वारा तीनों किरायदारों को सूचना दी। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। घटना से मौहल्ले वासियों में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!