Bijnor Express

बिजनौर की नहटौर पुलिस ने बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार कर बाइक चोरी सहित तीन घटनाओं का खुलासा

जनपद बिजनौर की नहटौर पुलिस ने बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार कर बाइक चोरी सहित तीन घटनाओं का खुलासा कर बाइक चोर गैंग से तीन बाइक बरामद की है

वही दूसरी ओर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बंद घर में हुई चोरी का खुलासा कर नगदी व चांद के आभूषण बरामद कर अभियुक्तों का सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।

बिजनौर के नहटौर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नूरपुर मार्ग स्थित अबरार कॉलोनी के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने ले आई साथ ही उनके पास से चोरी की गई दो बाइक तथा छिनौती की घटना में प्रयुक्त की गई एक बाइक सहित तीन बाइक बरामद कर तीन घटनाओं का खुलासा किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम मोहित पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम खुरमपुर खडका थाना कोतवाली देहात,पुनीत पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम बरकातपुर थाना नांगल,रिहान पुत्र इकबाल निवासी कस्बा नहटौर,हिमांशु निवासी थाना नहटौर बताए।

पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनका इकठ्ठा गैंग है वह बाइक चोरी कर 10 हज़ार रुपए में बेच देते है। जिससे वह अपना खर्चा चलाते है।

वही दूसरी ओर पुलिस ने गांव सादिकाबाद में बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, मंगलसूत्र, अंगूठी तथा 1400 रूपए बरामद कर दोनों का संबंधित धारा में चालान कर दिया।

अभियुक्तों ने अपना नाम अली खान पुत्र कमाल,अरमान पुत्र शारुम निवासी मौहल्ला मौलवियान बताया।बाइक चोरी सहित चार घटनाओं का खुलासा करने पर पुलिस की नगर क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!