▪️एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों से नगर को अतिक्रमण मुक्त करने व पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की!
बिजनौर के नहटौर कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी ने शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर व्यापारियों से अतिक्रमण को हटाने व पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की। बृहस्पतिवार को कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाअधिकारी धामपुर विजयवर्धन तोमर ने कहा कि व्यापारी वर्ग राष्ट्र की रीढ़ है और देश की प्रगति में सहायक है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220527-WA0125-1024x345.jpg)
इसके साथ ही उनका ये उददेश्य भी है कि बाजारों, सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त रखे ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति जैसे आग लगने आदि में लोगो व वाहनों को रास्ता मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बार बार निर्देश जारी किए जाने व पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती किये जाने के बाद भी बाजारों में अतिक्रमण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आप सभी एक सप्ताह में नालो के ऊपर डाले गए स्लैब, दुकानों के आगे डाले गए तीन शेड हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका समस्त उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा। नगर के हल्दौर चौराहे के पास बने टेक्सी स्टैंड के बारे में भी उन्होंने कहा कि इसे वहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर गाड़िया खड़ी करने का प्रबंध किया जाना चाहिए।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220527-WA0127.jpg)
बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार ने कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग पर सुप्रीम कोर्ट प्रतिबन्ध लगा चुका है, परन्तु इसके बावजूद भी इसका प्रयोग लगातार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही पॉलीथिन के प्रयोग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही 1 हजार से 25 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है अतः इसका प्रयोग न करे और न करने दे।
उन्होने कहा कि दुकानों के बाहर रखे जाने वाले विभिन्न उत्पादों के खाली डिब्बों आदि को भी हटा लिया जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि नगर में विभिन्न स्थानों पर रूककर रोडवेज बसे सवारिया बैठा रही हैं ये भी अब नहीं होगा। सभी रोडवेज बसे बस अड्डा परिसर में ही रुकेगी।
उन्होने व्यापारियों से कहा कि आपके नगर में बाजार की सड़कें भी काफी चौड़ी नहीं है ऐसे में यदि 4 बाइक भी खड़ी होती है तो जाम लग जाता है अतः आप अपने वाहनों को न लाये बल्कि दुकान तक पैदल ही आए।उन्होने अतिक्रमण हटाने हेतु व टैक्सी स्टैंड, पार्किंग आदि के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारियों को दिए।
कोतवाल राधेश्याम ने व्यापारियों से नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में आपका सहयोग जरूरी है। यदि आप सहयोग करते है तो नगर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकेगी साथ ही दुर्घटनाओं व जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, भाजपा मंडलाध्यक्ष सिद्धांत जैन,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, भाजपा मंडल,उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल, व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनीसुर्रहमान (गुड्डू परवेज), अशोक चंद्रा, मोहम्मद शमी, पूर्व सभासद खुर्शीद आलम, सभासद हाजी शाह आलम, नबील अहमद सहित कस्बा इंचार्ज बब्लू सिंह,उपनिरीक्षक संजीव कुमार,अजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
नहटौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट
©Bijnor express