Bijnor Express

बिजनौर में मौत और देवी का ख़ौफ़ दिखाकर परिवार से ठगे 6.21 लाख

बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर में  मौत का डर दिखाकर ग्रामीण से छह लाख को ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 3.20 लाख रुपये भी बरामद हुए है

ग्राम दवथला निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र होरी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि छह लोगों ने देवी दिखाकर और जीवन मृत्यु का भय दिखाकर उससे 6.21 लाख रुपये ठग लिए थे। आठ लाख रुपये और मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।

आरोप भूरा पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम अथाई अहीर थाना नूरपुर, अकुल उर्फ अंकुर पुत्र प्रमोद और अनुज पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम रत्तनगढ़ थाना शिवालाकला, नितिन पुत्र तारा जोशी निवासी ग्राम चुचैला कला थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा, विकास पुत्र नरेन्द्र जोशी निवासी मोहल्ला जोशियान थाना स्योहारा जनपद, देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी गजरौला थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर लगा था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने दबिश देकर भूरा पुत्र जमालुद्दीन, अनुज पुत्र परवेन्द्र, नितिन पुत्र तारा जोशी को दबोच लिया। इनके पास से ठगी गई रकम में से तीन लाख बीस हजार रुपये बरामद किए गए है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सब साथ मिलकर लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर पूजा अर्चना आदि क्रिया कराने के लिए रुपये लेते हैं। इसमें अंकुल उर्फ अंकुर उर्फ बादशाह बाबा और देवेन्द्र माता का रूप धारण करते है। हाथों पर इस प्रकार का पदार्थ लगाकर आग लगाई जाती है, जिससे हाथ जलते हुए प्रतीत होते है, परन्तु वास्तविकता में जलते नहीं है पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों का चालान कर दिया गया है। शेष को भी शीघ्र गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!