Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में कूड़े में आग लगने से कई लोगो को दम घुटने की शिकायत 1 की हुई मौत

बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर में नूरपुर बायपास पर नगरपालिका द्वारा डाले गए कूड़े के ढेर में आग लगने से उसका धुआं आस पास के मौहल्लों में फैल गया। जिससे कई लोगो को धूंए की गंध से सास लेने में परेशानी हुई जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया

प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे नहटौर धामपुर बायपास मार्ग पर नगर पालिका द्वारा डाले गए कूड़े के ढेर में आग लग गई।बताया जाता है कि आग ऐसी थी कि उससे उठा धुआं आस पास मौहल्ले में कोहरे की तरह फेल गया जिससे धुआं ही धुआं फैल गया।

आग का धुआं फैलने से कई मौहल्लों में लोगों को सास लेने की शिकायत होने लगी। मौहल्ला नौधा दक्षिणी में धुआं फैलने से मौ इरफान पुत्र इलाहीबख्श (65वर्ष), वाजिद पुत्र वाहिद, फिरोजा पत्नी मौ शाहिद, छिद्दो पत्नी सद्दीक, अरशद पुत्र खुर्शीद, सरताज पुत्र जमीरुद्दीन, शाहिद पुत्र सईद, यासीन, मदीना खातून पत्नी नजरहसन, शाहिद पुत्र सराजुद्दीन सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को सास लेने की शिकायत होने लगी। जिन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि दम घुटने से इरफान की मौत हो गई।आग की सूचना पर पुलिस व नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका के टेंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू न हो सका।फायर बिग्रेड को सूचना देने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जिसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

दोपहर तक कूड़े के ढेर से धुआँ उठता रहा है। और पालिका कर्मचारी आग बुझाने में लगे रहे। मौहल्लेवासी महताब शेख, मौ. फारूक, सलीम मलिक, अमीनुद्दीन, इमरान अंसारी, इकबाल मलिक, अफजाल मलिक, सरफराज अहमद, कमरुद्दीन, जाहिद हुसैन, फ़रहान अहमद, फुरकान, अबरार मलिक, सद्दाम, यूसुफ आदि का कहना है कि कई वर्षों से बायपास पर नगर पालिका द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। जिसमें आएदिन आग लग जाती है। आग लगने के बाद धुएं का रुख मौहल्ले की ओर हो जाता है। जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई होती है।

उन्होंने उच्चाधिकारियों से बायपास पर डाले जा रहे कूड़े से निजात दिलाने की मांग की है। वार्ड सभासद पति सराफत अल्वी ने बताया कि पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया है। पालिका की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। अधिशासी अधिकारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि बीती रात  कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिस पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची थी।

फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया। कूड़े को वहां से उठाकर डंपिंग ग्राउंड भिजवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दम घुटने से किसी की मौत नहीं हुई है।मौत किसी अन्य कारण से हुई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!