Bijnor Express

बिजनौर की नगीना पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा

Bijnor : आपको बता दें कि 1 माह पहले मंडी मॉल गंज स्टेट बैंक नगीना के पास से सरदार हीरा सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम ब्राह्मण वाला थाना नगीना देहात के ₹123000 व दो आधार कार्ड दो पैन कार्ड एक स्टेट बैंक की पासबुक किसी ने चोरी कर लिए थे उस घटना का पुलिस ने खुलासा किया


आज पुलिस अधीक्षक बिजनौर के आदेश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अकबराबाद चौराहे के पास से एक अभियुक्त सईद अहमद पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला कलालन नगीना बिजनौर उम्र 27 वर्ष को नगीना थाना पर पंजीकृत मु.अ.स. 252 /2021 धारा 379 भादवी में चोरी गए रूपयो में से ₹29870 सहित

31.7. 2021 .को करीब 17:30 बजे सईद अहमद को गिरफ्तार किया सईद अहमद ने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी राजा नाम के लड़के ने एक माह पहले दोनों ने मिलकर मंडी मॉल गंज में स्टेट बैंक के पास खड़े सरदार हीरा सिंह पुत्र कुंदन सिंह के थैले को ब्लेड से काट कर ₹123000 वे जरूरी कागजात चोरी किए थे

जो उन्होंने आपस में आधे आधे (61500 61500) रुपए बाट लिए थे अभियुक्त सईद अहमद उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त राजा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर अभियुक्त राजा उपरोक्त तो जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

नगीना से मौहम्मद अलीम सलमानी की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!