Bijnor: पुलिस अधीक्षक बिजनौर के आदेश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगीना व प्रभारी निरीक्षक नगीना के कुशल नेतृत्व में चार भैंस चोर गिरफ्तार किए गये
बताया जाता है की कोमल सिंह मेघराज सिंह अंकित कुमार सुजीत कुमार की मदद से ग्राम कल्याणपुर में अनीस पुर उर्फ मोटा पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला का कसावान थाना किरतपुर वकील अहमद पुत्र शिव्ते हसन निवासी ग्राम बेगमाबाद गढ़ी थाना नहैटार सुल्तान पुत्र अशरफ निवासी नसीरपुर थाना नहटौर अतीक उर्फ बोनी पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला कस्सावान
किरतपुर जनपद बिजनौर में पिकअप में कहीं से चुरा कर लाए पशु कल्याणपुर में नफीस के घर बांध दिया अब्दुल्ला वह उसके पिता नफीस से खरीद फरोत की बात करने लगे गाँव वालों के द्वारा उनकी बातें सुनने पर गांव वालों ने शोर मचा दिया और उनकी घेराबंदी की
और मौके से चार अभियुक्तों को थाना नगीना लाया गया दो अभियुक्त गण फरार होने में सफल हुए अतीक व शफीक निवासी कल्याणपुर जिस के संबंध में हेमराज पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह गांव वासियों द्वारा तहरीर दी गई
जिस पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गणों से पूछताछ में जानकारी हुई कि दिनांक 16 2021 को बरामद पशु 2 भैंस और एक कटिया जिनको अभियुक्त गणों द्वारा थाना नेट और ग्राम फलोदी व ग्राम जोगीपुरा से चोरी करना बताया जया है
तथा करीब 2 माह पूर्व भी थाना छुआरा क्षेत्र से भी वह चोरी की गई है तथा थाना नगीना पर पंजीकृत मुकदमा 151/2021 धारा 379 में चोरी की गई भैंस को जनपद अमरोहा पीठ में ₹20000 में बेचना बताया तो था जिसके रुपए खर्च कर दिए गए हैं इनके पास से 24:00 ₹100 शेष हैं
जो पिकअप की सीट के नीचे बरामद हुए उक्त चोरी की गई भैंस की रस्सी लागन की पिक अप में बरामद की गई बरामद पिकअप को धारा 207 एमबी एक्ट में सीट किया गया तथा मुकदमे में भी धारा 411 की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्रवाई तथा थाना नेटवर्क थाना द्वारा द्वारा भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
नगीना से मोहम्मद अली मुसलमानी की रिपोर्ट