Bijnor Express

रमज़ान में जमा मस्जिद के बंद पड़े  सायरन को सेहरी इफ़्तार के लिए शुरू करने की मांग

बिजनौर की नगीना तहसील के मौहल्ला अकाबरान व पंजाबियान क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 22 के सभासद मौहम्मद उसमान जैदी ने उपजिलाधिकारी नगीना आशुतोष जायसवाल को एक शिकायती पत्र देकर जामा मस्जिद पर लगे सायरन को दोबारा चलाने की मांग की।

बृहस्पतिवार को उस्मान जैदी ने उपजिलाधिकारी आशुतोष जायसवाल को दिए गए एक शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा कि नगीना की जामा मस्जिद में सायरन लगा हुआ है, जो देश के आजाद होने से भी पहले से बजता चला आ रहा है।

यह सूर्य उदय होने पर, सूर्य अस्त होने पर व मध्य दिन व रमजान में सहरी खत्म होने पर बजता चला आता है। जिसकी अवधि मात्र 20 से 30 सेकन्ड होती है। इस सायरन से कस्बा नगीना की जनता को बहुत सुविधा रहती है।

नगीना की जनता की सुविधा के लिए उक्त सायरन का सूर्य उदय, सूर्य अस्त, मध्य दिन व रमजान में सहरी शुरू और खत्म पर निरन्तर चालू रहना अति आवश्यक है।

उन्होंने उपजिलाधिकारी से जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त सायरन को निरन्तर जारी करने के आदेश पारित करने का अनुरोध किया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नदीम मलिक नगीना

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!