बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी एक बाग में गौवध करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। नगीना पुलिस को सूचना मिली थी कि अकबरबाद रोड पर स्थित एक आम के बाग में तीन बदमाश गोवंश के वध की तैयारी कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बाग में दबिश दी। जैसे ही बदमाशों को घिरा हुआ देखा, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें मोहम्मद अहमद और नईम नाम के दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
इसके बाद पुलिस ने बब्बू नाम के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, दो जिंदा गोवंश, पशु वध करने का उपकरण और एक महिंद्रा गाड़ी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नदीम मलिक नगीना
© Bijnor Express