Bijnor Express

नगीना पार्क मे बहन को छेड़ने का किया विरोध तो भाइयों को मनचलों ने जमकर पीटा

बिजनौर के थाना नगीना में बने पार्क मे लड़की देख मंचले बने हीरो लड़की के भाई को दी गाली जवाब दिया तो बेल्टो डंडों सरियों से जमकर पिटा नगीना पार्क मे मची अफरा तफरी

आप को बता दे की नगीना पार्क मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपने भाई के साथ नगीना पार्क मे घूमने गई। लड़की को मंचले लड़को ने छेड़ दिया इतना ही नही जब लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो मंचलो ने लड़की के भाई को लाथ घुसे सहित बेल्टो डंडे व सरियों से जमकर पीटा

लड़की ने आरोप लगाते हुए  बताया की वो अपने भाई के साथ नगीना पार्क मे घूमने के लिए आई थी। और फोटो खींच रही थी तभी एक लड़का आया और उसे छेड़ने लगा उसके भाई को गाली देने लगा जब उसको जवाब दिया तो उसने फोन करके और लड़के बुला लिए जिसके बाद लड़की के भाई को दर्जनों लड़को ने बेरहमी से पीटा

उधर नगीना पार्क मे ये हंगामा होता देख मोके पर चलते लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के हवाले से पता चला की लड़की की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। उधर सिओ नगीना ने बताया का मामला संज्ञान मे नही है। जाँच कराकर कार्यवाही की जायगी

फिलहाल नगीना पार्क किसी ना किसी कांड के चलते लाइट मे आ जाता है। सूत्रों का कहना है। की नगीना पार्क कुछ मंचलो लड़को का अड्डा भी बन गया है। नगीना पार्क के अंदर पुलिस को दौरा करना चाहिए

बिजनौर के नगीना पार्क मे बहन को छेड़ने का किया विरोध तो भाइयों को मनचलों ने जमकर पीटा।

©बिजनौरExpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!