Bijnor Express

संभल जा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने रोका, सांसद बोले जो तांडव हुआ है इसकी CBI जांच हो

🔸जिन माँओ ने अपने बच्चे खो दिये वो आंखों में आंसू लेकर मेरा इंतजार कर रही है

संभल में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद को हापुड़ पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। पुलिस ने हापुड़ में टोल प्लाजा पर रोक कर लिया गया

सांसद चंद्रशेखर रावण के संभल जाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट पर थी चंद्रशेखर को रोकने के लिए दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात किया था

सांसद चंद्रशेखर आजाद को रास्ते में रोक कर डिटेन करके एक स्कूल में ले जाया गया जहां उच्चाधिकारियों से बात हुई है जिसमें उनके आदेश के बाद अलग से टीमें बनाकर परिवार के पास भेजी गयीं है व हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के सभंल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए हिंसक घटनाक्रम में चार लोगों की मौत हो गई मृतकों के नाम बिलाल उम्र 23 वर्ष रोमान उम्र 50 वर्ष, नईम उम्र 30 वर्ष व कैफ उम्र 18 वर्ष है। हिंसा में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

वही पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। हिंसा के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए संभल कोतवाली इलाके में 30 थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

बवाल के बाद 1 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के संभल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों के जिले में आने पर रोक लगा दी गई है।

मृतकों के परिवार से मिलने जा रहे सासंद को हापुड़ में पुलिस अधिकारियों द्वारा रोकें जाने पर उन्होंने कहा  संभल मैं खुशी से नहीं जा रहा था. संभल में जो तांड़व हुआ है, वो किसी से छिपा नहीं है

जिस तरह से पुलिस के अधिकारियों ने जिस तरह से खुलेआम गोली चलाकर अगर आप लॉ एंड ऑर्डर मेन्टेन करना चाहते थे, तो पैरों की तरफ भी गोली चला सकते थे. लेकिन कुछ अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए सीने पर गोली चलाते हैं, सिर पर गोली चलाते हैं और ये ज्यादातर मामलों में देखा गया है हापुड़ के पुलिस अधिकारियों उन्हें जाने से रोक दिया.

कहा जा रहा है कि उनके वहां जाने से लॉ एण्ड ऑर्डर बिगड़ जाएगा. वह भी नहीं चाहते कि लॉ एंड ऑर्डर डिस्टर्ब हो. लेकिन एक तकलीफ है, कि जिन परिवारों ने अपने बच्चे खो दिये, जो माएं आंखों में आंसू लेकर मेरा इंतजार कर रही है, ऐसे में अगर उनके जैसा आदमी, जो सड़कों पर लड़ता है, वो उनके साथ न खड़ा हो, तो शायद वह अपने आप को माफ न कर पाएं.

नगीना सांसद ने कहा कि उन्होंने आईजी से कहा है कि आप वहां फिर इन्वेस्टीगेशन करें, पहली बात जिन लोगों के गोली लगी है, उनके मुकद्दमे दर्ज होने चाहिए,

उन्होंने विश्वास दिलाया है कि परिवार जो भी कहेगा, उनकी बात सुनी जाएगी, रिकॉर्ड की जाएगी और उसी के आधार पर मुकद्दमे दर्ज होंगे, दूसरा निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न हो, तीसरा उन्होंने कहा है कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!