Bijnor Express

सांसदों के बीच हुआ क्रिकेट मैच चंद्रशेखर की धुआंधार बल्लेबाजी चौके छक्कों की बरसात कर जड़ा सबसे तेज 21 गेंदों पर अर्धशतक

दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। इस मैच का मुख्य उद्देश्य देश में टीबी को समाप्त करने की मुहिम को बढ़ावा देना था। राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा चेयरमैन की बीच यह मुकाबला खेला गया।

इस मुकाबले में लोकसभा चेयरमैन की टीम ने जीत हासिल की। हालांकि मैच के दौरान कई लाइट मोमेंट्स भी देखने को मिला।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी बकायदा टीम किट पहनकर मैदान पर उतरे. उनकी जर्सी पर ‘टीबी हारेगा और भारत जीतेगा’ संदेश लिखा था

इस मुकाबले में भीम आर्मी चीफ और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शानदार बल्लेबाजी की। संसद के अंदर और बाहर अपनी एग्रेसिव शैली के लिए पहचाने जाने वाले चंद्रशेखर का क्रिकेट की बीच पर भी यही स्वभाव देखने को मिला। उनके प्रशंसकों को उनकी बल्लेबाजी में भारतीय क्रिकेटर टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की झलक नजर आई।

चंद्रशेखर आजाद लोकसभा स्पीकर की टीम की ओर से खेल रहे थे। नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सिर्फ 23 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्हें इस स्कोर पर बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान ने 54 रन ने क्लीन बोल्ड कर दिया

लोकसभा चेयरमैन की टीम ने 20 ओवर में विशाल 251 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस टीम की ओर से कप्तान अनुराग ठाकुर ने 111 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों में 111 रन बनाए तो वही चंद्रशेखर आजाद दूसरे टॉप स्कोरर रहे।

इसके जवाब में राज्यसभा सभापति XI 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली।

टीबी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए सांसदों के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में सांसद मनोज तिवारी को ‘सुपर कैच ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। सांसद निशिकांत दुबे को बेस्ट फील्डर के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं, मोहम्मद अज़हरुद्दीन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!