Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 29 सितंबर , 2021
जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नागीन में ग्राम कोटखादर के पास टांडा माई दास कोटद्वार रोड पर दो मोटरसाइकिलो का आपस में एक्सीडेंट हो गया है जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
घायल व्यक्तियों के नाम गजेंद्र पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर व नीरज कुमार पुत्र बाबू निवासी ग्राम टांडा माई दास थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर है प्राथमिक उपचार हेतु दोनों को सीएचसी नगीना द्वारा एंबुलेंस भेज दिया गया है
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express