Bijnor Express

मुजफ्फरनगर जानसठ बिजनौर मार्ग दयनीय, सांसद मलूक नागर एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौन ।

Edited By : तस्लीम बेनकाब | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 27 अगस्त , 2021

बिजनौर / मुजफ्फरनगर। आजकल मुजफ्फरनगर जानसठ बिजनौर रोड का हाल बुरा है इस से गुजरने वाले वाहनों को दुर्गति का सामना करना पड़ रहा है तो यात्री भी हलकान है।

सोचने की बात यह है कि कुछ माह बाद प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसी मुख्य सड़कों पर हाल बुरा है। यहां से सांसद मलूक नागर आते हैं जो काफी संपन्न एवं धनाढ्य होने के साथ-साथ जनता मैं भी अच्छी छवि रखते थे

कभी कभी नज़र आते है लोग उनको क्षेत्र में विकास हेतु ढूंढते फिर रहे हैं इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में भी एक राज्य मंत्री और एक केंद्रीय मंत्री हैं जो प्रभावशाली एवं कद्दावर माने जाते हैं

मुख्य रोड का हाल बहुत ही सोचनीय एवं दयनीय है हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि यह बनने हेतु पास है लेकिन इसका निर्माण कार्य कब शुरू होगा क्या सच्चाई है कुछ नहीं कहा जा सकता है

लेकिन फिलहाल इतना अवश्य है कि गहरे गहरे गड्ढों में जब गाड़ियां गिरती हैं उनके साइलेंसर रिम एक्सीलेटर रोड और टायर आदि जब टूटते फूटते हैं तब गाड़ी मालिकों की एक आह निकलती है

और इससे और जनप्रतिनिधियों की छवि खराब होती है एक तरफ तो यह दावा किया जाता है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है

जबकि दूसरी ओर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं जो बेहद ही दुर्घटनाग्रस्त होने का संकेत है और आए दिन एक्सीडेंट एवं गाड़ियों में बेवजह की टूट-फूट हो रही है

इस संदर्भ में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखाते हुए निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से कराया जाना जरूरी है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!