Bijnor Express

बिजनौर के ग़ज़ल सम्राट दुष्यंत कुमार के पैतृक निवास में बनेगा संग्रहालय। डीएम ने दिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश। पहले भी बनाया जा चुका दुष्यंत संग्रहालय का थ्री डी नक्शा ।

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिले के सुप्रसिद्ध शायर श्री दुष्यंत कुमार के पैतृक निवास ग्राम राजपुर नवादा, तहसील नजीबाबाद में पुस्तकालय एवं ऑडिटोरियम की सुविधाओं के साथ एक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय के लिए भवन निर्माण के साथ दुष्यंत कुमार से संबंधित मौलिक वस्तुओं को प्रदर्शित भी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि संग्रहालय भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों/जिज्ञासुओं को दुष्यंत कुमार जी से संबंधित अधिकतम जानकारी प्रदान करने के लिए संग्रहालय में मॉडल एवं डायरमा तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से आधुनिक तकनीकी प्रदर्शन कराया जाएगा तथा संग्रहालय में दुष्यंत कुमार जी की पुस्तकों के साथ-साथ अन्य पुस्तकों के संग्रह से संबंधित एक आधुनिक पुस्तकालय तथा ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, मुरादाबाद को निर्देशित किया है कि दुष्यंत कुमार जी के पैतृक ग्राम राजपुर नवादा में उपरोक्त विशिष्टियों वाले संग्रहालय के निर्माण के लिए भूमि का चिंहिकरण कर संग्रहालय की स्थापना से संबंधित आकलन यथाशीघ्र निदेशक उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय लखनऊ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!