न्यूज डेस्क, ब्रेकिंग बिजनौर | Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस | जलालाबाद | नजीबाबाद| Updated 30 April 2023
नजीबाबाद। यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षा फल में मौहम्मद सालिम पुत्र ज़हीर अहमद ने मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में गणित शाखा में 91.6 % अंक प्राप्त कर कक्षा 12 में टॉप किया मौहम्मद सालिम के अच्छे परीक्षा परिणाम को देखकर परिजनों में खुशी का माहौल है। उन्होंने सालिम को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल स्टाफ ने भी मौहम्मद सालिम को सम्मानित किया आपको बता दे कि बिजनौर जिले नजीबाबाद क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद के मौहल्ला पासबान निवासी मौहम्मद सालिम मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में कक्षा 12 (गणित शाखा) का छात्र है ज़हीर अहमद के पुत्र मौहम्मद सालिम ने ने कक्षा 12 91.6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां अपने माता-पिता का सर ऊंचा किया है। वही अपने गांव का एवं स्कूल तत्वावधान का नाम भी रोशन किया हैं। सालिम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल एवं अपने माता पिता को दिया। सफल परीक्षा परिणाण देखकर परिजनों व रिश्तेदारों ने सालिम को बधाई देते हुए भविष्य की कामना की।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।