▪️मोहम्मदपुर देवमल एमएलसी चुनाव के मतदान केंद्र का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण।
▪️इस दौरान बिजनौर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतेजाम किए हुए थे,
Bijnor: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य यानी एम एल सी के चुनाव में बिजनौर में आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतेजाम किये हैं। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजनौर ज़िले में 12 बूथों पर मतदान होगा।
बिजनौर ज़िले में कल सुबह 8 बजे से एमएलसी चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई थी वोटिंग शाम 4 बजे तक चली एमएलसी यानी विधान परिषद के लिए मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर चुनाव सम्पन्न हुआ, मुरादाबाद-बिजनौर भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सैनी व समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है।
बिजनौर में दो नगर पालिका चाँदपुर व नगीना में बनाये बूथ बनाए गए थे जबकि 10 बूथ ब्लॉक पर बनाये गए थे, जंहा पर ज़िले भर के 2978 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया, हर मतदान केंद्रों पर पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ साथ यूपी पुलिस व महिला कॉस्टेबल की ड्यूटी भी लगाई गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबद थे, सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही थी।
बिजनौर के मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में सुबह 8:00 बजे से एमएलसी चुनाव को लेकर शुरू हुई हैं मतदान जिले के सभी 12 मतदान केंद्रों पर मतदान प्ररिक्रिया शुरू की गई है इसी को लेकर मोहम्मदपुर देवमल में स्थित मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह वहां पहुंचे और वहां उन्होंने मतदान केंद्र का जायजा लिया,
वंही मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया है की हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है हर बूथ पर 30 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात है। डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है,
बिजनौर हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express