बिजनौर के बढ़ापुर निवासी एक व्यक्ति के साथ कुदरत का करिश्मा देखने को मिला जब उसे ऋषिकेश एम्स के डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था तभी घर आते समय रास्ते में उसकी सांसे लौट आईं ।
दरअसल मौत की आगोश में सोए इस युवक की सांसे अचानक लौट आई आप को बता दें कि घायल अवस्था में युवक को बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद उसको ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया था लेकिन अचानक कुदरत का ऐसा करिश्मा हुआ कि मृत अवस्था में पहुंचे युवक की सांसे लौट आई जिसे देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,
लगभग 1 सप्ताह पूर्व बढ़ापुर के मोहल्ला नॉमी निवासी युवक मंगल अपने एक साथी के साथ नगीना जा रहा था। तभी रास्ते में इस्लामाबाद चौराहे के पास वो सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिजनों ने आनन-फानन में उसको बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसको एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया था।
वही 2 दिन उपचार के बाद एम्स के डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए थे।और युवक के अंदर सांसे ना होने की बात कहते हुए घर लेकर जाने की सलाह दी थी। लेकिन कुदरत का ऐसा करिश्मा हुआ कि परिजन उसको घर ला रहे थे। तभी रास्ते में हरिद्वार के पास मृत अवस्था में पहुंचे युवक की सांसे अचानक लौटाई जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए आखिर में परिजनों ने फिर उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
बताया गया है। कि युवक अभी भी जिंदा है और उपचार चल रहा है घायल युवक के भाई राहुल ने बताया कि हरिद्वार के पास मेरे भाई की अचानक सांसे लौट आई फिलहाल कुदरत का ये जीता जागत नजारा देखने को मिला है
नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह खास रिपोर्ट