Bijnor Express

नहटौर थाना प्रांगण में होली पर्व के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक आयोजित ।

Nehtaur : थाना प्रांगण में होली पर्व के मद्देनजर आयोजित शान्ति समिति की बैठक मे होली पर्व को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की गई।

आपको बता दे कि थाना प्रांगण मे होली पर्व के मद्देनजर धामपुर छेत्रा अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक जय कुमार की उपस्थिति मे नगर व ग्रामीणों के गणमान्य लोगो के साथ शान्ति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धामपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने होली पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को कराने मे छेत्रीय लोगो की इच्छा शक्ती होती है कि कार्यक्रम सही होगा तो कोई भी परिन्दा पर नही मार सकता और वो कार्यक्रम सही हो जाता है।

बैठक में उपस्थित चेयर पर्सन पुत्र राजा अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है हमें त्योहार मिलजुलकर मनाने चाहिए और गंगा जामुनी तहजीब का संदेश देना चाहिए।

प्रभारी निरीक्षक जय कुमार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन होली के पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपनी ओर से पूरी तरह सतर्कता बरतेगा। त्योहार शान्ति तरीके से कराया जायेगा किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होने दी जाएगी।

इस मौके पर कस्बा इंचार्ज हल्का इंचार्ज, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नगर पालिका सभासद ग्राम प्रधान और पत्रकार सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नहटौर से मोहम्मद फैजान की ये खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!