Bijnor: मंडावर थाना क्षेत्र के गांव केवलपुर मैं आज शिवजी महाराज मंदिर के सामने कुवे में एक पीपल का पेड़ बहुत पुराना खड़ा है ग्रामीणों ने उस पीपल के पेड़ के ऊपर एक सांप देखा सर्प को देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठे हो गए और अफरा तफरी मच गई गांव के सामाजिक लोगों ने वन विभाग एवं 112 नंबर को सूचना दी
सूचना मिलते ही वन विभाग टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर वन विभाग टीम ने ग्रामीणों से शिर्डी व डंडे मंगा कर पीपल के पेड़ पर चढ़ गए पेड़ से सांप को धीरे-धीरे उतार कर जमीन पर लाकर सर्फ से काबू पाया सांप ने एक घंटा वन विभाग टीम की मशक्कत कराई सांप को जिंदा पकड़ कर कट्टे में बंद कर स्नेक सेवर वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर कर सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया
मंदिर के पास रहने वाले समाज सेवक लोगों ने राहत की सांस ली इस मौके पर मलखान सिंह सोनू कुमार देवेंद्र कुमार रणधीर कुमार करण कुमार पत्रकार मदन कुमार बलवीर सिंह यशपाल सिंह मुंशी सिंह अशोक कुमार डॉक्टर अंकुश कुमार डालू कुमार मुन्नू सिंह नीटु कुमार नरेश कुमार गौतम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express