Bijnor Express

बिजनौर में दिन दहाड़े खेतो के रास्ते चल रहा था मिट्टी का खनन किसानो ने कई डंपर पकड़े

जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्रो में अवैध रूप से मिट्टी भरान का कार्य जोरो पर है, एनएच की आड़ में मिट्टी माफिया डंपर चालको से मिलीभगत कर प्रतिदिन दिन/रात प्लाटो व कॉलोनियो का भरान कर लाखो का वारे न्यारे कर रहे है

अवैध मिट्टी के खनन के विरोध में भाकियू महात्मा टिकैत ने थाना मंडावली क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने अवैध खनन को रोकने के लिए एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा। किसानो ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन पर रोक नही लगी तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष रोहताश कुमार, रमोद कुमार, रईसुद्दीन अंसारी, जितेंद्र हुड्डा, जगदीशपुर, रजत कुमार आदि ने थाना मंडावली क्षेत्र में मिट्टी अवैध खनन को लेकर धरना दिया। किसानो ने अवैध मिट्टी खनन से भरे डंपरो को रोक लिया, जो एनएच की आड़ में प्लाटो और कॉलोनियो का भरान कर रहे थे



किसानो ने इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को दिया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि थाना मंडावली के गांव जटपुरा बौंडा में किसान रजत कुमार के खेत के पास एनएच पर मिट्टी डालने की आड़ में अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है,

एनएच की आड़ में मिट्टी प्राइवेट प्लाटो में डाली जा रही है, पोखलेन लगाकर आठ फिट तक मिट्टी खेतो से उठाई जा रही है, नियमों और मानकों को अनदेखी भी की जा रही है, जबकि आम किसान द्वारा अपने खेत से मिट्टी उठाने पर किसान के ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए जाते है।

ज्ञापन में आगे कहा गया कि शीघ्र ही मिट्टी का अवैध पर रोक नही लगाई तो भारतीय किसान यूनियन महत्मा टिकैत अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होगी।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यूपी उत्तराखंड के बोर्डर पर गंगा नदी उत्तराखंड में खनन पट्टा चल रहा है और खनन कुत्ताघाट पर किया जा रहा है जो उत्तरप्रदेश की सीमा में आता है, यहां भी अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!