▪️जहांगीर पुरी में हुए दंगे भाजपा ने करवायें है :आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक आतिशी सिंह ने जहाँगीर पुरी में हुए दंगों का खुलासा करते हुए बताया है कि जहाँगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी- अँसार- भाजपा का नेता है अब यह ये साफ़ हो गया है कि यह भाजपा ने दंगे करवाए हैं भाजपा दिल्ली वालों से माफ़ी माँगे भाजपा गुंडों-लफ़ंगों की पार्टी है
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक आतिशी सिंह ने दावा किया है कि राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में मंगलवार को हुए दंगे का मुख्य आरोपी अंसार शेख भाजपा का आदमी है। उनका कहना है कि वह भाजपा के लिए काम करता है
आतिशी सिंह ने कहा कि जहांगीरपुरी में दंगा करवाने वाले BJP के नेता थे, आज यह सच्चाई सामने आ गई है दंगों का मुख्य आरोपी अंसार BJP का नेता है। तस्वीरों से साफ़ है, Ansar भाजपा में लगातार सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। BJP को इन दंगों के लिए पूरे देश से माफ़ी मांगनी पड़ेगी।
उन्होंने कुछ तस्वीरें जारी कर ट्वीट किया और कहा है कि इन तस्वीरों में वह भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज के लिए लोगों से वोट मांगता दिख रहा है।उन्होंने ट्वीट करके कहा जहाँगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अँसार- भाजपा का नेता है। उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है ये साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए
भाजपा दिल्ली वालों से माफ़ी माँगे। भाजपा गुंडों-लफ़ंगों की पार्टी है।आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी सिंह के ट्वीट को पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता तथा सांसद संजय सिंह ने रीट्वीट किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है कि भाजपा का नाम बदलकर अब गुंडा लफ़ंगा पार्टी रख देना चाहिये।
वहीं आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानातुल्ला खान ने कहा है कि जहाँगीरपुरी हिंसा के लिए सिर्फ एक समुदाय को जिम्मेदार ठहराना गलत है। मस्जिद के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाना, मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश करना और भगवा झंडा लगाने की कोशिश करना क्या सही है? गलती जिसकी भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट करना ग़लत है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कौन पत्थरबाज़ी कर रहा है लेकिन गोदी मीडिया एक तरफ़ा माहौल बनाने में जुटा है
उन्होंने सवाल उठाया है कि जहांगीर पुरी में हुई हिंसा में हमने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में बंदूक़ें और तलवारें देखी. यह देख कर बड़ा दुख हुआ। आज देश को मुहब्बत और भाईचारे की बहुत ज़्यादा ज़रुरत है, भाजपा राज में देश का भविष्य ख़तरे में है। हमें युवाओं के हाथों किताबें देनी है, हमें मिलकर उन्हें एक बेहतर भविष्य देना है, हमें देश को भाजपा की नफ़रत से आज़ादी दिलानी है।
उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालात देखकर दुख होता है, हम जिन युवाओं की बेहतर शिक्षा और सुनहरे भविष्य के लिए स्कूल और कॉलेज बना रहे हैं बजरंग दल व RSS वाले उनके हाथों में बंदूक और तलवार थमा रहे हैं। आपको इस भीड़ में भाजपा व RSS वालों के बच्चे नहीं दिखेंगे लेकिन आपके बच्चों का भविष्य बिगाड़ने में ये लोग सफल हो रहे हैं, आपके बच्चों का इस्तेमाल कर ये लोग अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं।
हिंदू भाइयों से मेरी गुज़ारिश है कि ये वक्त सोचने का है, ये वक्त भाजपा और RSS की विभाजनकारी राजनीति को समझने का है और एक बेहतर समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का है।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से पूछना चाहते हैं कि जहांगीर पुरी में हुई घटना में जिन 14 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है क्या उसमें इन बंदूक़ धारियों के नाम हैं? बजरंग दल और RSS ये लोग जो खुले आम बंदूक़ लहरा रहे हैं Delhi Police आख़िर इन्हें कब गिरफ्तार करेगी? क्या इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी?
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
Report by bijnor express
©Bijnor express