कुवैत की इमारत में लगी आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों को लुलु ग्रुप के संस्थापक यूसुफ़ अली ने मदद के तौर 5,5 लाख ₹ देने की घोषणा की है,
इस मदद की घोषणा की जानकारी ख़ुद केरल सरकार ने दी है कि “लुलु ग्रुप के संस्थापक यूसुफ़ अली की तरफ़ से कुवैत में जान गंवाने वाले 45 मृतकों के परिजनों को 5,5 लाख रुपये की मदद दी जायेगी”
यूसुफ़ अली विश्व के दानवीरों में गिने जाते है औऱ भारत के दानवीरों में अपनी पहली जगह बनाये हुए हैं, ये ही नही Yusuff Ali M.A विदेश में सबसे अधिक भारतीयों को नौकरी देने वाले व्यापारी के रूप में भी जाने जाते है!
केरल के त्रिशुर में जन्में यूसुफ अली ने 1973 में एक छोटे से रिटेल स्टोर से शुरुआत की थी लेकिन अब उनका वर्तमान में 8 बिलियन डॉलर का सालाना टर्न ओवर है, लुलु समूह 25 देशों तक फ़ैला है जिसके 250 से अधिक रिटेल स्टोर है और उनमे 70,000 से अधिक लोग नौकरी करते है!
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट
©Bijnor express