क्योंकि जब देश में कर्फ्यू और लाॅकडाऊन लागू करने की जरूरत हैं तो ऐसे समय में सभी भारतीय सरकारों ने जनता को राम भरोसे छोड़कर ज्यादातर पाबंदियां हटा दी हैं, वहीं बुनियादी ढांचे की बात तो छोड़ो भारत में यह बिमारी अभी तक राष्ट्रीय मुद्दा ही नहीं बनीं हैं,
भारतीय में लचर स्वास्थ्य सुविधाएं और कम टैस्टिंग की खबरें आ रही हैं सभी राज्यों से उसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का पाॅज़िटिव मिलना यकीनन चिंतित करने वाला हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले एक महीने में भारत की स्थिति बहुत गंभीर होने वाली हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200719_031851-1.jpg)
बिजनौर में जहाँ पहलें कुछ एक मरीज़ मिल रहे थें व अब बढ़कर रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं और जनपद की सभी नगरपालिकाएं वह नगरपंचायते कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयीं हैं, वहीं विदेशों और दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की वजह से यह बिमारी देहात क्षेत्रों में भी फैल गई हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200712_173414-1.jpg)
बिजनौर एक्सप्रेस आप सभी लोगों से एक अपील करना चाहता हूं की जब भी कभी आप के आसपास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारेनटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी या फ़िर फोटोग्राफी कर के उसे आपराधिक, बोझ, जैसा अनुभव कराने का प्रयास ना करें, बल्कि अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर, हाथ हिलाकर, उनका उत्साह बढ़ाएं और कहें कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे, उनके जल्द ठीक होकर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दें
🙏🙏ईश्वर सभी को अच्छी सेहत दे 🙏🙏