आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ

एंकर:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज वर्चुअल तरीके से आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
बता दें कि बिजनौर जिलाअस्पताल में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा की गई। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअल रूप से किये गए आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत का लाइव प्रसारण देखा गया।
आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप, शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान कराया जाएगा और आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ फरहीन अंजुम
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।