🔹फाइनल में लंका शायर नजीबाबाद ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की,
नजीबाबाद किक्रेट क्लब की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के, फाइनल मैच स्टैब्ड ग्राउंड पर सन्नी क्रिकेट क्लब रुड़की और लंका शायर नजीबाबाद के बीच खेला गया
सन्नी क्रिकेट क्लब के कप्तान जाॅनी ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका शायर नजीबाबाद 19.4 ओवर में 179 रन पर आल आउट हो गई जिसके जवाब मे सन्नी क्रिकेट क्लब ने पीछा करते हुए मात्र 95 रन पर आल आउट हो गई।
सभी खिलाड़ियों ने शिवा सिंह का तालियों के साथ स्वागत किया वही फाइनल टीम के विजेता रहे लंका शायर के सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी व 51000 का चैक हासिल कर खुशी जाहिर करते हुए नजीबाबाद का नाम रोशन किया।
इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण आई पी एल में 2008 में राजस्थान रायल विनर टीम के सदस्य रहे कामरान खान, रणजी खिलाडी शिवा सिंह, और अंकित चौधरी ने लंका शायर की ओर से तथा शिवम खुराना ने सन्नी क्रिकेट क्लब रुड़की की ओर से खेलते हुए बहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
नजीबाबाद स्टेप ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आज फाइनल में लंका शायर नजीबाबाद ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express