▪️कुवैत में हो रहीं लगातार मौतों से यहां रह रहे बिजनौरियो में भय व्याप्त,
▪️आवागमन बंद होने व कोरोना संक्रमण की वजह से अपने देश की सरजमीं पर दफन ना होना अत्यंत दुखद,
Bijnor : नजीबाबाद तहसील छेत्र के ग्राम ज्वाली खुर्द निवासी मोबीन अहमद का कुवैत में देहांत हो गया हैं, बता दे कि मोबीन भाई पिछले 3 महीने पहलें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कुवैत में अस्पताल में भर्ती हुए थें जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थीं,
वह पिछले 3 महीनों से कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे थे, और अब उनकी रिपोर्ट पाॅज़िटिव आ गयीं थी लेकिन करोना वायरस से तो व उबर गए थें लेकिन गुर्दों और किडनी डायमज होने की वजह से नोर्मल नहीं हो पा रहे थें, जिसके कारण उनकी दुखद मौत हो गई हैं,
मरने वालें 6 लोगों में से सिर्फ़ एक को ही अपने वतन की मिट्टी नशीब हुईं जिसकी वजह से कुवैत में रह रहे लोगों का मन दुखी, वहीं परिवार के लोगों का बुरा हाल अपने जिगर के टुकडों को आखिरी बार नहीं देखने का मलाल,
रिपोर्ट बाई (बिजनौर एक्सप्रेस)