▪️पति के बहार होने की वजह से बूरी नजर गढ़ाए बैठें नन्दोई पर जबरन कमरे में घुसकर बूरी नियत से दबोचने का गम्भीर आरोप,
▪️पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सीयम से लगाई मदद की गुहार,
Bijnor: जहाँ मुख्यमंत्री योगी महिला सशक्तिकरण का अभियान चला रहे हैं वही दूसरी ओर किरतपुर पुलिस सहायता करने के बजाय महिला उत्पीड़न का कर रही है पीड़ित महिला शहाना जो कि घरेलू हिंसा व यौन उत्पीड़न से परेशान है उसे अपने थाना पुलिस से मदद की जगह उत्पीड़न मिलने का आरोप लगाया है इस सम्बंध में उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।
शाहना पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला लाडपुरा थाना किरतपुर जिला बिजनौर का आरोप है कि 04.11.20 को शाम 7:00 बजे मेरे सास-ससुर नंद नंदोई ने मारपीट कर मेरे छोटे-छोटे दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया व मोटरसाइकिल और 50 हज़ार रुपये की मांग की। मेरे नंदोई मोहम्मद वाजिद ने मेरे साथ बदतमीजी की व मेरे साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया।
जहाँ जनपदभर में बिजनौर पुलिस अधीक्षक महिला सशक्तिकरण का अभियान चला रहे हैं,
वहीं इससे उलट उनकी किरतपुर पुलिस पर एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि किरतपुर पुलिस को की गई शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह उल्टा किरतपुर पुलिस उनका ही उत्पीड़न कर रहीं हैं व उनके परिजनों को जबरन घर में घुसकर धमका रहीं है,
मेरे द्वारा 1076 नंबर पर और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है कल शाम 7:00 बजे की बात है थाना किरतपुर के चार पुलिस वाले हमारे घर में घुस आए मुझे धमकी दी कि अपने बच्चों का इंतजाम कर तुझे जेल भेजेंगे इससे पहले भी मेरे घर पर पुलिस वाले आए हैं और मेरे मामा को भी परेशान कर रहे हैं मेरे परिवार को पुलिस उत्पीड़न से बचाया जाए और मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराने की कृपा करें
किरतपुर से मौहम्मद परवेज़ की रिपोर्ट