बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक नारायण दत्त शर्मा ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध रूप से बेची जा रहीं देसी शराब के 196 पव्वे सहित एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया उप निरीक्षक नारायण दत्त शर्मा जब गस्त के दौरे पर निकले तो सिसौना जट में मुखबिर की सूचना पर अपनी पुलिस टीम के साथ छापा मारकर 196 पव्वे सहित नरेश पुत्र चेतराम सिंह व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैं,
किरतपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक नारायण दत्त शर्मा और उनकी टीम में शामिल दिनेश कुमार, और यशपाल शर्मा, की इस कार्य के लिए क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है,
बता दें कि अवैध रूप से बेची जा रहीं देशी शराब से हर साल सरकार को करोड़ों का चूना लगता हैं, वहीं इससे लोगों की जान को भी खतरा बना रहता हैं,
(bijnor Express)