Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

Bijnor: किरतपुर सपा नेता साहिल मेहरा के विरुद्ध शर्राफा संघ के अध्यक्ष ने करवाई रिपोर्ट दर्ज,

▪️मेरा उद्देश्य जनता को जागरूक करना था और आगे भी करता रहूंगा- साहिल मेहरा,

▪️ज्यादातर उपभोक्ताओं को नहीं पता होतीं है गोल्ड की गुणवत्ता,

▪️जनपदभर में उपभोक्ताओं को कच्चा बिल देने से सरकार के राजस्व को लगता है करोड़ो का चूना,

▪️सोना खरीदें तो उसकी गुणवत्ता अवश्य चेक कराएं, साहिल मेहरा

किरतपुर: सर्राफ़ा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गौरव पाराशर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि स्थानीय निवासी साहिल मेहरा ने 14 अगस्त को फेसबुक पर लाईव विडियो चलाकर सर्राफा व्यापारियों के खिलाफ़ अपमान जनक शब्द कहें, उन्होंने कहा है लगता है कि साहिल मेहरा की मंशा अवैध वसूली की है,वहीं किरतपुर थाना प्रभारी सतेंद्र का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं, जांच कर आवश्यक कारवाई की जायेंगी,

हमसे बात करतें हुए साहिल मेहरा ने कहा है कि आप को यह जानना बहुत जरूरी है कि गौरव पाराशर बीजेपी के नगर महामंत्री भी हैं, वहीं उन्होंने कहा कि 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेताओं पर अवैध वसूली करने की मंशा का आरोप लगा रहे हैं

क्या कहा था साहिल मेहरा ने? उन्होंने कहा था कि नगर के ज्यादातर सुनार 18 कैरेट का 22 और 24 कैरेट में बेच रहे हैं, उन्होंने सर्राफा व्यापारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारी उपभोक्ताओं को ही नहीं बल्कि सरकार को भी चूना लगाने का काम कर रहे हैं, उनका यह ब्यान (विडियो) काफी वायरल हो गई हैं जिसे कई हजार लोग देख चुके हैं, लोगों का कहना है कि यह समस्या किरतपुर में नहीं बल्कि जनपदभर में यहीं हो रहा हैं,

(बिजनौर एक्सप्रेस)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!