पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत रविदास जयंती के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूसों के मार्गो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाए समय से सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में संबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
आपको बता दे कि आगामी रविदास जयंती के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने पुलिस बल के साथ कस्बा किरतपुर का दौरा किया, जहां जयंती पर जुलूस निकाला जाना है।
एसपी ने जुलूस मार्गों का विस्तृत निरीक्षण किया और आयोजन समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद और थाना प्रभारी किरतपुर को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही जुलूस मार्ग पर आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिए। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर जिले में कई स्थानों पर जुलूस निकाले जाते हैं, जिनमें किरतपुर का जुलूस प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि सभी आयोजन सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद और थाना प्रभारी राकेश कुमार किरतपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express