Bijnor Express

बिजनौर में छात्रों के गुटों में हुई मारपीट व फायरिंग, 3 घायल जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर में मामूली बाइक टच होने को लेकर हुए विवाद में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल हुए तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है

दरअसल मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां सोमवार की दोपहर को आरजेपी कॉलेज के बाहर आयुष और हर्षित के बीच मामूली बाइक टच होने को लेकर विवाद हो गया था उस समय तो दोनों पक्षों में विवाद शांत हो गया और दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए।

बताया जा रहा है कि देर शाम को फिर एक बार दोनों पक्षों के कई छात्र इकठ्ठा होकर आमने सामने हो गए और पहले तो दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे व लाठी डंडे चले और बाद में फायरिंग भी हुई। इस मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती । एक पक्ष के घायलों में गांव बुड़पुर नैन्सी थाना किरतपुर निवासी पुत्र शुभ कुमार और स्वाहेड़ी निवासी आयुष है जबकि दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल है, उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस मामले में शहर कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि दोनों पक्षों के तीन युवक घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कार्रवाई की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!