Bijnor Express

किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान की माँ का हुआ इंतेक़ाल, नगर में शोक की लहर

Bijnor: किरतपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अब्दुल मन्नान की माता का निधन हो गया है, इलाज के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में हुआ देहांत, उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों व नगरवासियो में शोक की लहर दौड़ गई,

आप को बता दें कि किरतपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अब्दुल मन्नान की माँ मरहूम बुशरा बेगम उम्र लगभग 65 साल का आज अचानक निधन हो गया, उन्हें मंगलवार की सुबह उनके अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें तुरन्त बिजनौर के एक नीजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत ज़्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उनको मेरठ के लिए रैफर कर दिया था,

जिसके बाद परिवार वालें उनको मेरठ के जसवंत राय हॉस्पिटल में ले गए जहाँ उन्हे आईसीयू में रखा गया था, यहीं पर उन्होंने अपनी आखरी सांस ली

इन्तेक़ाल की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं नगर में यह खबर पहुंची तो समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गई हैं, चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घर पर हौंसला देने के लिए नगर वासियो व उनके मिलने वालों की भीड़ लग गई है, बता दें कि मरहूमा नेक दिल और नामज़ो कि पाबन्द तथा खुश अख़लाक़ व गरीबो की हमदर्द थी,

उन्हें आज मंगलवार बाद नमाज़ मग़रिब बिरादरी के क़ब्रिस्तान मोहल्ला राधगान स्थित में सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा,

बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!