न्यूज डेस्क, ब्रेकिंग बिजनौर | Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस | साहनपुर | नजीबाबाद| Updated 27 April 2023
बुधवार को नगर पंचायत सहानपुर में पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नगर निकाय चुनाव का आगाज कर दिया हैं। इस रैली का आयोजन मौहल्ला फील्ड से किया गया एवं रवापुरी से होते हुए मौहल्ला नद्दाफान में समाप्त हुई।
सहानपुर के पूर्व चेयरमैन व नगर निकाय चुनाव के वर्तमान निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद मंसूरी ने इस रैली में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। रैली में मौजूद समर्थको ने खुर्शीद मंसूरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनको एक बार फिर से चेयरमैन बनाने का आश्वासन दिलाया हैं।
इस अवसर पर खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि हमें सभी सहनपुरवासियों का अपार प्रेम मिल रहा हैं, साहनपुर की सभी सहानपुरवासी हमारे साथ है और इस बार वो ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे जो मेरी जीत नहीं साहनपुर की जनता की जीत होगी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।