Bijnor Express

त्योहारों को मद्देनजर नजर रखते हुए मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी ने जिलेभर में की छापेमारी

खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला बिजनौर द्वारा आज जिले भर में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए जिसमें सत्येंद्र मिष्ठान भंडार पोखर बाजार हलदौर से मावा निसार पुत्र अब्दुल अजीज ग्राम तिबडी से छेना रसगुल्ला शाहनवाज पुत्र इसरार ग्राम तीबडी से मैदा शाहनवाज आलम पुत्र हनीफ ग्राम तीबडी से दूध एवन स्वीट सेंटर पोखर बाजार हलदौर से बर्फी एचएम जर्नल स्टोर धामपुर रोड नहटौर से पापड़

और वही नहटौर में जब टीम एक मसाला चक्की पर पहुंची तो मसाला चक्की के मालिक शारिक पुत्र नजजू को रंगे हाथों मसालों में मिलावट करते हुए पाया गया जिसमें मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 150 किलो पिसी मिर्च और 100 किलो हल्दी को सील करते हुए मसालों का नमूना जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर के रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में वाद दायर कर दिया जाएगा सीज किए हुए मसालों की कीमत लगभग ₹43000 बताई जा रही है

बिजनौर न्यूज़ आज की , Bijnor News Aaj Ki

मसाला चक्की के मालिक शारिक पुत्र नजजू निवासी मोहल्ला ईदगाह धामपुर रोड नहटौर ने बताया कि वह मसालों में मिलावट करके सस्ते दामों में बाजार में बेच देता है उपरोक्त कार्यवाही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें खाद सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार वाई डी आर्य एचपी सिंह जितेंद्र कुमार मोहित कुमार वे तेज बहादुर सिंह शामिल रहे

नगीना से मोहम्मद अलीम सलमानी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!