Edited By : संगम चौहान | बिजनौर एक्सप्रेस | Afzalgarh, Bijnor, UP | Updated : 14 नवंबर , 2021
नगर स्थित प्राचीन बड़े शिव मंदिर प्रांगण मे पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
कलश यात्रा में बेंड बाजो से प्रारम्भ की गई वही श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगाकर चलने से वातावरण गुंजायमान हो रहा था ।
मंदिर समिती के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल लाल दुकान वालो ने बताया कि 5 दिवसीय रामकथा का वर्णन वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य चन्द्रांशू घिल्डियाल जी महाराज के मुखारविंद से होगा। कलश यात्रा से पहले चन्द्रांशू महाराज ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना सम्पन्न कराई।तत्पश्चात आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद व भंडारा ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। कलश यात्रा के दौरान शरद कर्णवाल, संदीप माहेश्वरी, विनीत माहेश्वरी,संजय लोहिया, विकास जैन, रवि कर्णवाल, रश्मि माहेश्वरी, शैफाली, शशी अग्रवाल,पारूल अग्रवाल, पूनम लोहिया, रेखा अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, शिल्पी जैन सहित
कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर समिती के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,रोबिन अग्रवाल,हरिश्चन्द्र कर्णवाल,अतुल अग्रवाल, आदि का सहयोग रहा।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express