Bijnor express: आज हम आपको बताने जा रहे बिजनौर के ईश्वर सिंह के बारे में जो बॉलीवुड में जाने माने चेहरे व फिल्म डायरेक्टर है ईश्वर सिंह बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं
वे बॉलीवुड में 25 वर्षों से काम कर रहे हैं उन्होंने सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, आहट, लौट आओ त्रिशा, मौका-ए-वारदात, हम ने ली है शपथ जिसे कई सीरियल को निर्देशित किया।
उन्होंने अपने निर्देशन में फोर टू का वन फ़िल्म का निर्देशन भी किया है जिसमें जिम्मी शेरगिल राजपाल यादव,मुरलीं शर्मा दिनेश हिंगो निकिता आनन्द आदि कलाकार थे।
वर्तमान में वे कई फिल्में जैसे कि हेराफेरी कभी ना कभी अंगारा टाडा रुई का बोझ मै मां पंजाब दी इश्क नाचे गली गली में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे है
उन्होंने काई शॉर्ट फ़िल्म जैसे लीफ़ कपाल तंत्र शॉर्ट ब्लाइंड ट्रस्ट वकोल्ड बल्ड बनाई है। उन्होंने कवि दुष्यंत कुमार व उत्तराखंड सरकार के लिए दिव्य प्रेम डक्यूमेंट्री बनाई है।
हाल ही में ईश्वर सिंह सीआईडी सीजन 2 बना रहे है उनकी सीआईडी टीम ने बिजनौर जिले के 200 साल पूरे होने पर बधाई भी दी है ईश्वर सिंह जी बिजनौर से बहुत प्यार व लगाव है। वो मुंबई में रहते है, लेकिन उनका दिल बिजनौर में रहता है।
वे अपने बिजनौर के लोगों से जुड़कर रहते है, सबसे बात करते है, यह बात साबित करती है कि डायरेक्टर होते हुए, मुंबई में रहते हुए उनमें अहंकार नहीं है वो कभी अपने आप को किसी से अलग नहीं समझते।
ईश्वर सिंह जी नजीबाबाद तहसील के गांव राजगढ़ के निवासी है जो नजीबाबाद – हरिद्वार मार्ग पर भागुवाला से उत्तर की तरफ हाइवे से 3.5 किमी दूर जंगल में पड़ता है उनकी मेरी बारहवीं तक की पढ़ाई नजीबाबाद से हुई है और ग्रेजुएशन देहरादून DAV PG College से किया है।
वे अपने परिवार सहित मुंबई में 28 साल से रहते है बिजनौर अपने गांव आते जाते रहते है। उन्हें अपने अपने बिजनौर से बहुत प्यार व गहरा लगाव है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर
© Bijnor Express