नजीबाबाद नगर में आवारा कुत्तों से पहले ही जनता काफी परेशान हैं। जगह जगह आए दिन कुत्तों के काटने की घटना आम बात हो गई है। इसी दौरान नजीबाबाद कोतवाल को भी एक आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में उनको बिजनौर भेजा गया जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया ।
मंगलवार की शाम नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में भ्रमण के लिए गए हुए थे तभी अचानक एक आवारा कुत्ता एक बाइक सवार के पीछे भाग रहा था और वह बाइक से टकरा गया जिसके बाद बाइक सवार नीचे गिर गया उसको बचाने के प्रयास में नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम अपनी सरकारी गाड़ी से नीचे उतरे इसी दौरान आवारा कुत्ता उन पर हमलावर हो गया और पांव हाथ में काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
कुत्ते के काटने से उनके एक हाथ की उंगली अलग हो गई। आनन-फानन में सिपाहियों द्वारा बिजनौर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया । बताया जा रहा है कि कोतवाल राधेश्याम के दाहिने हाथ में कुत्ते ने काट कर बुरी तरह जख्मी किया है। वहीं एक पाव में भी गंभीर घाव हैं।
घटना के बाद आसपास के लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर भय का माहौल बन गया है। आवारा कुत्तों की भीड़ आम आदमियों को भी आए दिन निशाना बना रही है। इस मामले में कोतवाल क्राइम अर्जुन सिंह ने बताया की बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कोतवाल राधेश्याम गाड़ी से उतरे थे इसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए है फिलहाल उपचार के लिए मेरठ लाया गया है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express