उत्तर प्रदेश: देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकसभा में कोरोना संक्रमण को लेकर यह हाल हैं तो देश के अन्य क्षेत्रों का तो ईश्वर ही मालिक हैं,
आज सोमवती अमावस्या त्योहार हैं जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रयागराज के संगम घाट में जमा होकर इस्नान किया व दीप जलाए,
भारतीय न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्विटर पर संगम घाट की फोटो पोस्ट करतें हुए यह जानकारी दी हैं,
Prayagraj: Devotees take holy dip at Sangam Ghat on the occasion of Somvati Amavasya. pic.twitter.com/djhKKpckMM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2020
वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में देश के हालात भयावह होतें जा रहे हैं, पिछले 24 घण्टों में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए,मात्र एक दिन में 40,425 नए केस, व 681 लोगों की मौत हो गई हैं,
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,119, 412 लाख का पार कर गया हैं,